टेस्ट क्रिकेट में क्या खत्म हो जाएगी टॉस की प्रथा? गांगुली ने जताया विरोध

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:30 AM IST

टेस्ट क्रिकेट में क्या खत्म हो जाएगी टॉस की प्रथा? गांगुली ने जताया विरोध

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति मुंबई में इसी महीने के अंत में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा करेगी।
May 22, 2018, 10:27 am ISTSportsAazad Staff
Sourav Ganguly
  Sourav Ganguly

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट क्रिकट में टॉस की प्रथा को खत्म करने की योजना बना रहा है और पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के ऊपर छोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। आईसीसी द्वारा किए गए इस विचार पर भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों- बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर ने विरोध जताया था। वहीं भारतीय क्रिकेटर गांगुली ने भी इन दोनों का समर्थन किया है।

गांगुली ने कहा, "यह देखना होगा कि यह प्रयोग लागू होता है या नहीं, व्यक्तिगत तौर पर हालांकि मैं टेस्ट में टॉस को खत्म करने के समर्थन में नहीं हूं।” अगर टॉस हटाया जाता है तो आईसीसीसी अपनी 140 साल पुरानी परंपरा को खत्म कर देगी। बता दें कि इस विचार को आईसीसी की नई सीमित ने पेश किया था जिसमें कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच और एलिट पेनल के अंपायर शामिल हैं। प्रस्ताव के आने के बाद क्रिकेट जगत इसके पक्ष और विपक्ष में बंटा हुआ है।

वहीं आईसीसी टेस्ट क्रिकट में टॉस की प्रथा को खत्म करने की योजना का आस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने हालांकि इसका समर्थन किया है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि इससे प्रतिस्पर्धा में इजाफा होगा।

...

Featured Videos!