ISSF Shooting World Cup: पदक तालिका में भारत शीर्ष पर, मनु और सौरभ ने दिलाया पांचवां गोल्ड

Saturday, Dec 07, 2024 | Last Update : 11:35 PM IST

ISSF Shooting World Cup: पदक तालिका में भारत शीर्ष पर, मनु और सौरभ ने दिलाया पांचवां गोल्ड

आई.एस.एस.एफ (ISSF) विश्व कप के इस इवेंट में मनु और सौरभ ने इस साल लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
Sep 3, 2019, 1:59 pm ISTSportsAazad Staff
ISSF
  ISSF

भारत की स्टार शूटिंग जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने ब्राजील में हो रहे रियो डी जेनेरियो टूर्नामेंट में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने आई.एस.एस.एफ (ISSF) वर्ल्‍ड कप राइफल/पिस्‍टल में पांच गोल्‍ड मेडल के साथ इस मुकाबले का समापन किया। मनु और सौरभ की जोड़ी ने एयर पिस्टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में यशस्विनी देसवाई व अभिषेक वर्मा की जोड़ी को मात देकर भारत के लिए पांचवां गोल्ड जीता।

मनु और सौरभ की जोड़ी ने इस साल आई.एस.एस.एफ (ISSF) मिश्रित टीम एयर पिस्टल विश्व कप में चार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही भारत ने ५ गोल्‍ड, दो सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। और टूर्नामेंट का समापन किया।

इससे पहले दस मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार के साथ भारत को चौथा गोल्ड दिलाया था। रियो में भारतीय निशानेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत इस साल खेले गए चारों आई.एस.एस.एफ (ISSF) विश्व कप में टॉप पर रहा है। इसमें जूनियर वर्ल्ड कप भी शामिल हैं।

...

Featured Videos!