Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:18 AM IST
आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर और अपनी कप्तानी में राजस्थान रायल्स टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार चैंपियन बनाने वाले शेन वार्न एक फिर से अपनी पुरानी टीम के साथ बतौर मेंटर के रूप में जुड़ गए हैं। शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के सीनियर कोच जुबिन भरुचा की मदद करेंगे। बता दें कि 2013 की आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद इस टीम पर बैन लग गया था।
आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम ने ही जीता था, और उस समय टीम की कमान इसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के हाथों में थी। सीजन-1 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा कर जीत हासिल की थी।
शेन वॉर्न ने 2008 से लेकर 2011 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने कुल 52 मैचों में 56 विकेट हासिल किए।
...