केपटाउन में खेला जाएगा आज दूसरा टेस्ट मैच

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:22 AM IST

केपटाउन में खेला जाएगा आज दूसरा टेस्ट मैच

केपटाउन टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन.सबकी निगाहें आज रोहित और पुजरा पर.
Jan 6, 2018, 1:11 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में खेले गए मैच में टीम एंडिया की शुरुआत निराशा जनक रहीं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुक्सान पर 28 रन बनाए।इस मैच में खिलाड़ी मुरली विजय महज एक रन बना कर आउट हो गए। वही शिखर धवन का भी प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा शिखर धवन 16 रन बना कर आउट हो गए। इस मैच में भारतीय कप्तान विराठ कोहली का प्रदर्शन भी निराशा जनक रहा वह मात्र पांच रन बना कर क्रिंच से चले गए।  बता दें की इस मैच को देखने व विराठ का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं।

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रिच पर बने हुए है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट में अपनी मजबूत सलामी बल्लेबाजी जोड़ी, मुरली विजय और शिखर धवन से पारी की शुरुआत की। दोनों पर टीम इंडिया को मजबूत आधार देने की जिम्मेदारी थी लेकिन यह हो न सका।

चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा पर दूसरे दिन बड़ी जिम्मेदारी होगी। सुबह का शुरुआती एक घंटा इस जोड़ी के लिए काफी अहम हो सकता है। तकनीकी रूप से दक्ष पुजारा की कोशिश क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताने की होगी।

...

Featured Videos!