एशियन गेम्स : जूनियर शूटिंग में सौरभ चौधरी ने स्वर्ण जीता

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 06:25 PM IST


एशियन गेम्स : जूनियर शूटिंग में सौरभ चौधरी ने स्वर्ण जीता

शूटर सौरभ चौधरी ने मंगलवार को स्वर्ण पदक जीता और उनके साथी अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता।
Aug 21, 2018, 3:43 pm ISTSportsAazad Staff
Saurabh Chaudhary
  Saurabh Chaudhary

भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 240.7 अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स का रेकॉर्ड भी बनाया। उनके साथी अभिषेक वर्मा 219.3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जापान के तोमोयुकी मतसुदा, जो लंबे समय तक आगे चल रहे थे, ने 239.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, 37 वर्षीय अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50मीटर 3 पोजिशन इवेंट में 452.7 अंकों के साथ हासिल किया सिल्वर मेडल।

और ये भी पढ़े: एशियन गेम्स का टाइम टेबल होर लाइव नतीजे।

सौरभ चौधरी मेरठ जिले के कलीना गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जगमोहन सिंह गांव में खेती का कार्य करते हैं। पिछले 3 वर्षों से सौरभ जनपद बागपत के बिनौली स्थित वीर शाहमल राइफल क्लब पर कोच अमित श्योराण के निर्देशन में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। सौरभ ने खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक तथा पिछले 2 वर्षों में 7 इंटरनेशनल मेडल भी जीते हैं।

सौरभ चौधरी शूटिंग में यूथ ओलंपिक कोटा लेने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी भी है। हाल ही में सौरभ ने जर्मनी के स्कूल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 243.7 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा सौरभ ने इसी साल जनवरी माह में केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इसी प्रतियोगिता में सौरभ ने जूनियर वर्ग में सटीक निशाना लगाकर 579 अंकों के साथ रजत पदक भी हासिल किया था।

...

Featured Videos!