Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:32 PM IST
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मेरठ के 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। निशानेबाजी में भारत का अबतक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बता दें कि एयर पिस्टल मुकाबले में दक्षिण कोरिया और स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
इस प्रतिस्पर्धा में सौरभ ने 244.2 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सुंग युन्हो और स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन को पीछे छोड़ दिया। भारतीय निशानेबाज ने 8 खिलाड़ियों के बीच चले फाईनल में 10 और इससे अधिक के 18 स्कोर बनाए। सौरभ ने एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है। सौरभ चौधरी क्वालिफाइंग में 580 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले तीरंदाजी में भी हरविंदर सिंह ने व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
...