Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:33 PM IST
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना इस साल 16 दिसंबर को बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी। शादी के 5 दिन बाद 21 दिसंबर को भव्य समारोह में कई लोगों को आमंत्रित किए जाने की खबरें भी मीडिया में आ रही है।
बता दें कि दोनों वर्ष 2005 से मशहूर बैडमिंटन प्लेयर और कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में प्रैक्टिस करते रहे हैं। साइना और कश्यप के अफेयर के चर्चे पहले से उठते रहे है हालांकि इन दोनों ने खुलकर कभी अपने इस रिश्ते को कबूला नहीं था।
पारुपल्ली कश्यप की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, उसके बाद ऑस्ट्रिया ओपन जैसे कई बड़े टूर्नामेंट वे अपने नाम कर चुके हैं। पारुपल्ली कश्यप एक समय में वर्ल्ड रैंकिंग में छटे खिलाड़ी में गिने जाते थे। हालांकि चोट लगने के बाद उनका करियर प्रभावित रहा और अब वह वर्ल्ड रैंकिंग में 57 नंबर पर है।
वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नहवाल अब तक 20 प्रमुख खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही साइना ने ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप मे रजत पदक अपने नाम किया है।
...