राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिल्ली में यमुना चैलेंज ट्रॉफी के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:08 AM IST


राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिल्ली में यमुना चैलेंज ट्रॉफी के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बेट्समैन शिखर धवन भी रहे मौजूद
Nov 29, 2017, 1:08 pm ISTSportsAazad Staff
Rajvardhan Singh Rathore
  Rajvardhan Singh Rathore

दिल्ली और यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए खेल और युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने यमुना चैलेंज ट्रॉफी 2017 के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूआत की। इस मौके पर क्रिकेटर शिखर धवन और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।

खेल के मैदान में  राज्यवर्धन राठौर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि पूरे देश में खेल संस्कृति को बढावा देने की जरूरत है ताकि खेल देश के हर घर तक पहुंचे । खेलमंत्री ने ये भी कहाकि खेल के जरिये व्यक्ति, जीवन के मूल्य को जल्दी सीख सकता है।

खेल के इस मैदान में आयोजित क्रिकेट के महाकुंभ में 280 मंडलों की टीमों के खेल की शुरुआत की गई। आपको बता दे कि ये खेल करीब एक महीने तक चलेगा इसके तहत क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस खेल में विजेता प्राप्त टीम को 5 लाख रूपये और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 3 लाख रूपये मिलेंगे, तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 60-60 हजार रूपये और पांचवें से आठवें स्थान पर आने वाली टीमों को 50-50 हजार रूपये की नकद ईनामी राशि प्रदान की जाएगी।

...

Featured Videos!