दुबई सुपर सीरिज में पी वी सिंधू की तीसरी जीत

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:55 AM IST


दुबई सुपर सीरिज में पी वी सिंधू की तीसरी जीत

दस लाख की इनामी राशि के इस टूर्नामेंट में सिंधू गुरुवार को सेमीफाइल में पहुंच गई थी।
Dec 16, 2017, 1:25 pm ISTSportsAazad Staff
PV Sindhu
  PV Sindhu

दुबई सुपर सीरिज में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू का शानदार प्रदर्शन जारी है। पी वी सिंधू ने शुक्रवार को लगातार खेले गए मुकाबले में तीसरी जीत दर्ज की है। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को मात देते हुए ग्रुप दौर का अंत किया। पी वी सिंधू  ने जापान की अकाने यामागुची को 21-9, 21-13 से मात दी है। पी वी सिंधू ने ये मुकाबला 36 मीनट में खत्म कर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले गेम में सिंधु, यामागुची से शुरू से ही हावी रहीं और 5-0 की बढ़त लेने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आसानी से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में हालांकि जापानी खिलाड़ी ने थोड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई, लेकिन शुरुआत में ही वह कुछ कर सकीं।

गेम का पहला अंक यामागुची ने लिया। सिंधु ने तुरंत बराबरी की। कुछ देर तक अंकों की लुकाछुपी चलती रही और स्कोर 4-4 से बराबर था। यहां से सिंधु ने बढ़त लेना चालू रखा और 7-5 का स्कोर कर लिया। जापानी खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई और दूसरे गेम के साथ मैच भी हार गईं।

इस साल पीवी सिंधू दो सुपर खिताब और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी है।

...

Featured Videos!