Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:10 PM IST
भारतीय खिलाडी पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। भारत की सिंधु को डेनमार्क ओपन के पहले दौर में चीन की चेन यूफई के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।
चीन की चेन ने भारतीय खिलाड़ी सिंधु को २१-१७, २३-२१ से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारत की सायना नेहवाल ने स्पेन की कैरोलिन मारिन को पहले ही दौर में २२ -२०, २१ -१८ से हराकर कर जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि सायना को सितम्बर महीने में मारिन के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान जापान ओपन में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के दौरान सानिया ने पहले ही राउंड में जीत दर्ज कर लिया। विश्व में १२ वें नंबर की सायना ने चौथी रैंकिंग की मारिन से यह मैच तकरीबन ४६ मिनट के मुकाबले के दौरान जीता।
...