Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:46 PM IST
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गई है। चाइना ओपन बैडमिंटन मुकाबले में सिंधु ने जापान की सयाका सातो को 24-22 23-21 से मात दी।
वहीं साइना नेहवाल भी इस प्रतीयोगिता में जम कर डटी रही और बेवेन झैंग को 21-12 , 21-13 से मात दे कर दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली है।
चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान भारत के सौरभ वर्मा को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवर्डज़ ने 21-14, 15-21, 21-11 से हराया। वहीं पुरूष वर्ग के एच.एस प्रणोय ने भी चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतीयोगिता में अच्छी पारी खेलते हुए मैच के पहले दौर में जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में पहुंच गए है।
...