पीवी सिंधु और साइना नेहवाल चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:39 AM IST

पीवी सिंधु और साइना नेहवाल चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में

चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में दौनों ही खिलाड़ीयों ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन
Nov 16, 2017, 11:25 am ISTSportsAazad Staff
PV Sindhu and Saina Nehwal
  PV Sindhu and Saina Nehwal

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गई है। चाइना ओपन बैडमिंटन मुकाबले में सिंधु ने जापान की सयाका सातो को 24-22 23-21 से मात दी।

वहीं साइना नेहवाल भी इस प्रतीयोगिता में जम कर डटी रही और बेवेन झैंग को 21-12 , 21-13 से मात दे कर दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली है।

चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान भारत के सौरभ वर्मा को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवर्डज़ ने 21-14, 15-21, 21-11 से हराया। वहीं पुरूष वर्ग के एच.एस प्रणोय ने भी  चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतीयोगिता में अच्छी पारी खेलते हुए मैच के पहले दौर में जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में पहुंच गए है।

...

Featured Videos!