भारत से छिन सकती है वल्ड कप की मेजबानी, आईसीसी ने बीसीसीआई को 160 करोड़ रुपए चुकाने की दी चेतावनी

Friday, Sep 13, 2024 | Last Update : 11:29 PM IST


भारत से छिन सकती है वल्ड कप की मेजबानी, आईसीसी ने बीसीसीआई को 160 करोड़ रुपए चुकाने की दी चेतावनी

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बीसीसीआई को चेतावनी दी है कि अगर वो 31 दिसंबर से पहले 160 करोड़ रुपए नही चुकाता है तो भारत से 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी छिन ली जाएगी। बता दें कि 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में होना है।
Dec 22, 2018, 12:13 pm ISTSportsAazad Staff
BCCI
  BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक बड़ा झटका  लगा है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बीसीसीआई को 31 दिसंबर से पहले 160 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है। अगर बीसीसीआई 31 दिसंबर 2018 से पहले तक यह रकम नहीं चुका पता है। तो भारत को 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वर्ल्ड कप के आयोजन से हाथ धोना पड़ सकता है।

भारत ने साल 2016 में टी 20 वल्ड कप की मेजबानी की थी। इसके तहत आईसीसी को यह पैसे वल्ड कप पर लगे टेक्क्स के मुआवजे के तौर पर चुकाना था। इस वल्ड कप के दौरान भारत को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के तरफ से कोई टैक्स में छूट नहीं दी गई थी। 16 से 19 अक्टूबर को हुई एक मीटिंग के दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई को इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा है।

बताते चलें कि बीसीसीआई अगर यह पैसा चुकाने में नाकाम रहती है तो आईसीसी भारत में होने वाले 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वर्ल्ड कप का आयोजन किसी दूसरे देश में करा सकती है।

...

Featured Videos!