Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:43 AM IST
भारतीय बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के माइक रसेल को हरा कर 17वां विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है। आडवाणी ने रसेल को 6-2 से मात दी। उन्होंने पिछले साल बेंगलुरु में भी यह खिताब जीता था।
हालांकि भारतीय खिलाड़ी की बेस्ट ऑफ 11 में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी मुकाबले के दौरान रसेल ने 155 के साथ अच्छी पकड़ बनाई थी। आडवाणी ने अगला फ्रेम जीतकर बराबरी कॉ, लेकिन अंग्रेज खिलाड़ी ने 84 और 67 के ब्रेक से फिर से बढ़त बना दी।
विश्व खिताब जीतने वाले भारतीय आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन रूपेश शाह को 5-2 से मात दी थी। पंकज आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर कर लिखा कि अपना 17वां खिताब 2017 में जीतकर शानदार महसूस हो रहा है।
...