Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:43 AM IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सोमवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। मलिक ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि शोएब ने टी 20 में मैच में अपना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।
बता दें कि शोएब ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। शोएब ने 261 वनडे मैचों में 35.22 की औसत से 6975 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। शोएब ने 35 टेस्ट मैचों में 1898 और 98 टी-20 में 1989 रन बनाए हैं। वहीं वनड़े मैच की बात करें तो शोएब ने 38.66 की औसत से 154 विकेट झटके हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से शोएब ने 56 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 36 मैचों में शोएब को जीत और 18 मौचों में हार मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ 245 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद शोएब ने टेस्ट मैच से 2015 में संन्यास ले लिया था।
...