चाइन ओपन सुपर सीरीज के मुख्य दौर में पहुंची अश्विनी पोनप्पा और साईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:51 AM IST

चाइना ओपन सुपर सीरीज के मुख्य दौर में पहुंची अश्विनी पोनप्पा और साईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी

किंदांबी श्रीकांत प्रतियोगिता से बाहर
Nov 15, 2017, 4:29 pm ISTSportsAazad Staff
Ponnappa and Sairaj Ranchardri
  Ponnappa and Sairaj Ranchardri

बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी बेहतरीन मुकाबला खेलते हुए दो क्वालीफाइंग मुकाबले जीतकर चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन में जगह बना ली है। अश्विनी और सात्विक ने पहले मुकाबले में चाइना की ताइपे के ली झी हुएई और वू टी जुंग की जोड़ी को 24-22, 27-7 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में डेनमार्क के निकलास नोहर और सारा थिगेसन की जोड़ी को 21-16, 19-21, 22-20 से हरा कर मुख्य दौर में पहुंचने में कामयाब रहे है।

वहीं महिला एकल में भारत को साइना नेहवाल और पी वी सिंधू से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है। वही पुरुष एकल की बात करे तो सौरभ वर्मा और एच एस प्रणॉय हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।

...

Featured Videos!