वनडे क्रिकेट : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 21 अक्तूबर से

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 01:21 PM IST


वनडे क्रिकेट : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 21 अक्तूबर से

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज की शुरुआत दशहरा बाद 21 अक्तूबर से होनी है। इस मैच में कई खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए रिकॉर्ड कायम कर सकते है।
Oct 18, 2018, 2:37 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।  आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 को नजर में रखते हुए यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है। इस सीरीज में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा ने अब तक अपने वनडे करियर में 186 छक्के लगाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम 195 और सौरव गांगुली के नाम 190 छक्के हैं। रोहित शर्मा ने अब सौरव गांगुली से 4 जबकि सचिन से 9 छक्के से पीछे हैं।  वहीं कोहली ने अब वनडे में 9779 रन बनाये हैं और उन्हें ‘दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है।

जानकारी के लिए बता दें कि वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तानव शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 398 मैच में 351 छक्के लगाए हैं।

वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है और 17 वर्षों से भारत में खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्तूबर को गुवाहाटी में खेला जायेगा, सीरीज के सभी मुकाबले डे-नाइट मैच होंगे।

...

Featured Videos!