Saturday, Dec 07, 2024 | Last Update : 11:49 PM IST
फ्रांस के सूटवेल में चल रहे एथलेटिक्स मीट में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।पानीपत के 20 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए 85.17 मीटर दूर भाला फेंका था।
वहीं इस टूर्नामेंट में मोलडोवा के एंड्रियन मार्डारे ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने 81.48 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं तीसरा स्थान लिथुआनिया के एडिस ने हासिल किया। एडिस ने 79.31 मीटर दूर भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता।
नीरज चोपड़ा ने इस साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता और फिर दोहा डायमंड लीग में चौथे स्थान पर रहने के दौरान 87.43 मीटर के प्रयास के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने चोपड़ा की तारीफ में ट्वीट किया, बेहतरीन काम किया नीरज। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो। नीरज और कोच उवे होन (भाला फेंक में पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक) को बधाई।
...