#मी टू : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर महिला पत्रकार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 10:53 PM IST

#मी टू : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर महिला पत्रकार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि नौकरी देने के बहाने राहुल जौहरी ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। इस मामले में बीसीसीआई ने राहुल जोहरी से एक हफ्ते में जवाब मांगा है।
Oct 15, 2018, 1:34 pm ISTSportsAazad Staff
Rahul Johri
  Rahul Johri

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है। महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी देने के बहाने वह उसे अपने घर ले गए थे। जहां जौहरी ने महिला के साथ अनुचित व्यवहार किया। राहुल जौहरी पर आरोप लगने के बाद बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति ने उनसे एक हफ्ते के अंदर अपनी सफाई देने को कहा है।

इन आरोपों के बाद सिंगापुर में 16 से 19 अक्टूबर को आईसीसी की बैठक होनी है। जिसमें राहुल जैन हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गए है लेकिन वो इस बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।

बता दें कि जोहरी 2016 से ही बीसीसीआई के सीईओं के पद पर कार्यरत हैं। बीसीसीआई का सीईओ बनने से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर (साउथ एशिया) के पद पर कार्यरत थे।

...

Featured Videos!