Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 09:33 PM IST
कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं जो अपने शातिर दिमाग से विरोधी टीम को किसी भी वक्त ढेर करने में माद्दा रखते हैं। कईयों ने टीम को बुलदियों तक पहुंचाया तो कईयों ने लंबे समय तक क्रिकेट जगत में राज भी किया। आज हम आपको कुछ ऐसे कप्तान के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी निगरानी में टीम को बुलंदियों पर रखा-
#1. एलेन बॉर्डर: एलेन बॉर्डर आॅस्ट्रेलिया के महान कप्तान रहे। उन्होंने साल 1984 में कमान संभाली आैर संन्यास लेने तक टीम की कप्तानी संभाली थी। इनकी कप्तानी में टीम ने 178 वनडे मैच खेले, जिसमें 107 में जीत हासिल की थी और 93 टेस्ट मैच में 32 मैचों में जीत हासिल की।
#2. महेंद्र सिंह धोनी: सबसे शातिर माने जाने वाले धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का विश्व कप जीता और टी-20 का विश्व विजेता बनी। आज जो भारत इतनी मजबूत टीम है इसका पूरा श्रेय धोनी को दिया जाता है। इनकी कप्तानी में भारत ने 200 वनडे में 110 मैच जीते जबकि 60 टेस्ट में 27 आैर 72 टी20 मैचों में 41 मैच जीते।
3. ग्रेम स्मिथ: दक्षिण अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ की कप्तानी सुनहरी कप्तानी रही। दक्षिण अफ्रीका को ग्रेम स्मिथ ने कुल 286 मैचों में 163 मैचों में जीत हासिल करवाई है। इनके जीत ला प्रतिशत 56.99 का रहा था।
4. रिकी पोंटिंग: रिकी पोंटिंग एक ऐसे खिलाड़ी रहे है जिसकी प्रशंशा क्रिकेट की जगत में हमेशा की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी साल 2002 से लेकर 2012 तक करते हुए टीम को 230 वनडे में 165 और 77 टेस्ट मैचों में 48 मैच जितवाए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से और ज्यादा खतरनाक बन गई थी।
5. विराट कोहली: शुरुआती समय मे बतौर बल्लेबाज विराट का प्रदर्शन उतना अच्छा न रहा था, पर जबसे कप्तानी संभाली है तबसे हर बार कुछ अलग ही कर रहे है। आज के दौड़ के काफी मंझे हुए कप्तान साबित हो रहे है। कोहली की कप्तानी में भारत मे कुल 57 एकदिवसीय मैच में कुल 42 मैच में जीत हासिल की है। वहीं 42 टेस्ट में 24 जीत चुके हैं।
...