Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 09:29 PM IST
ओलिंपिक की कांस्य पदकधारी और भारत की स्टार महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने दसवीं एआईबीए विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में मैरीकॉम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग को मात देते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मैरीकॉम ने किम ह्यांग को फाइनल में हराया था।
35 साल की मैरीकॉम अपना सातवां पदक पक्का करने के साथ ही प्रतियोगिता के इतिहास में सफलतम मुक्केबाज़ बन चुकी हैं। मालूम हो कि मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में स्वर्ण पदक जीता था, वहीं 2001 में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था। मैरीकॉम अगर फाइनल में मुकाबला जीतती है तो वे छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम करेंगी।
बहरहाल आयरलैंड की केटी टेलर भी पांच स्वर्ण के साथ छह पदक जीत चुकी हैं। हालांकि केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गई हैं, इसी कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि मैरीकॉम अब विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज बन गई है।
...