Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 07:01 PM IST
विश्व नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के चैलेंजर फाबियानो करुआना को हराकर शतरंज विश्व चैंपियनशिप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। लंदन में ‘साउंडप्रूफ ग्लास’ केबिन में खेले गए शतरंज विश्व चैंपियनशिप में मैग्नस कार्लसन ने तीन टाईब्रेकर जीतकर यह खिताब अपने नाम किया।
हालांति ये जीत कार्लसन के लिए आसान नहीं थी। इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि तीन हफ्ते में 50 घंटे से अधिक के खेल के बाद शतरंज विश्व चैंपियनशिप के खिताब का फैसला टाईब्रेकर के ज़रिए करना पड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार 12 बाज़ियां ड्रॉ रहीं। कार्लसन ने फाबियानो के खिलाफ तीन टाईब्रेकर जीतकर यह खिताब अपने नाम किया। हालांकि शतरंज विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
अपनी जीत को लेकर 27 वर्षीय मैग्नस कार्ल्सन कहते है कि , 'फाबियानो करुआना सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी थे, जिनके खिलाफ मैंने अब तक विश्व चैंपियनशिप में खेला है। वाकई यह यह कठिन था।' वहीं हार के बाद निराश फाबियानो करुआना ने कहा, 'मेरे लिए यह एक बुरा दिन था और मैं एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया।'
...