Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:17 PM IST
18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन निशानेबाजी में भारत को एक और मेडल मिला है। युवा भारतीय निशानेबाज लक्ष्य ने सोमवार को यहां 18वें एशियाई खेलों की पुरुष ट्रैप स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 19 साल के लक्ष्य शेरॉन ने 50 में से 43 निशाने सही लगाए, जिससे वह पोडियम में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, स्वर्ण पर चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने कब्जा जमाया। कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया.
और ये भी पढ़े : बजरंग पुणिया ने भारत को दिलाया पहला 'स्वर्ण'
इससे पहले आज ही दीपक कुमार 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दीपक 18वें शॉट तक पदक की दौड़ में नहीं थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने 10.9 का परफेक्ट स्कोर करके 247.7 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले एशियन गेम्स के पहले दिन अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने भारत का खाता खोला था। इस जोड़ी ने रविवार को10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
समारोह में अन्य भारतीय मानवजीत सिंह संधू फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने फाइनल में कुल 26 रन बनाए। 19 वर्षीय लक्ष्य ने 2014 में शूटिंग शुरू कर दी थी।
और ये भी पढ़े : टाइम टेबल होर लाइव नतीजे एशियन गेम्स, २० अगस्त २०१८, जकार्ता.
...