क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज, पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 04:55 PM IST


क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज, पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप

कोलकाता पुलिस ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। शमी पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की ये दोनों धाराएं गैर-जमानती हैं। बता दें कि शमी भारतीय क्रिकेट टीम की २१०९ वर्ल्ड कप की योजनाओं का अहम हिस्सा हैं, ऐसे में टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ना लाजमी है।
Mar 15, 2019, 10:39 am ISTSportsAazad Staff
Mohammed Shami
  Mohammed Shami

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है। कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को क्रिकेटर शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दायर किया है। शमी पर आईपीसी की धारा ४९८अ (दहेज उत्पीड़न) और ३५४अ (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए है।

क्या है पूरा मामला -
बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल उनपर यौन उत्पीड़न, डोमेस्टिक वायलेंस और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगए थे। मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रेक्ट भी रोक दिया था, लेकिन जांच पड़ताल के बाद जब बीसीसीआई को कुछ नहीं मिला तो बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चिट देते हुए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया।

इससे पहले यह मामला तब सामने आया था जब हसीन ने खुलासा किया था कि मोहम्मद शमी का दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था और उसने चैट के स्क्रीनशॉट लीक कर दिए थे। हालांकि शमी ने उन्हें फर्जी बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया।

...

Featured Videos!