Wednesday, Oct 30, 2024 | Last Update : 05:55 AM IST
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है। कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को क्रिकेटर शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दायर किया है। शमी पर आईपीसी की धारा ४९८अ (दहेज उत्पीड़न) और ३५४अ (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए है।
क्या है पूरा मामला -
बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल उनपर यौन उत्पीड़न, डोमेस्टिक वायलेंस और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगए थे। मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रेक्ट भी रोक दिया था, लेकिन जांच पड़ताल के बाद जब बीसीसीआई को कुछ नहीं मिला तो बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चिट देते हुए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया।
इससे पहले यह मामला तब सामने आया था जब हसीन ने खुलासा किया था कि मोहम्मद शमी का दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था और उसने चैट के स्क्रीनशॉट लीक कर दिए थे। हालांकि शमी ने उन्हें फर्जी बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया।
...