खली बनेंगे खेल व पर्यटन के ब्रांड एम्बेस्डर

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:33 AM IST


खली बनेंगे खेल व पर्यटन के ब्रांड एम्बेस्डर

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के आयोजन में मदद करेंगे खली।
Jun 23, 2018, 1:19 pm ISTSportsAazad Staff
Khali
  Khali

व‌र्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा अब हिमाचल में खेल व पर्यटन के ब्रांड एंबेस्डर भी बनेंगे। इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसे 26 जून को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम मंजूरी मिलनी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार दलीप सिंह को प्रदेश खेल विभाग व पर्यटन का ब्रांड एंबेस्डर बनाया जाएगा।

ब्रांड एंबेस्डर के लिए खली को कितनी राशि दी जाएगी इस बात की पुष्ठी अभी नहीं की जा सकी है। बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप चार जुलाई को मंडी के पड्डल में और सात जुलाई को सोलन के ठोडो मैदान में होगी। इस मुकाबलों को देकने के लिए महंगे और सस्ते टिकट का प्रावधा भी किया गया है। सबसे महंगे टिकट खरीदने वालों को द ग्रेट खली और उसकी टीम के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा।

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के दौरान राखी सावंत भी होंगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में दस विदेशी पुरुष पहलवान और चार विदेशी महिला पहलवान हिस्सा लेंगे।

...

Featured Videos!