Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:39 PM IST
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलंपिक में भारत के उत्तरपूर्वी राज्य से ताल्लुक रखने वाले भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने नया इतिहास रच दिया है। देर रात हुए इस मुकाबले में 15 साल के भारोत्तोलन जेरेमी लालरिनुंगा ने 62 किलोग्राम वर्ग में कुल 274 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके साथ ही यूथ ओलंपिक के इतिहास में किसी भारतीय ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है।’
बहरहाल इस मुकाबले में तुर्की के टॉपटस कानेर (263 किलोग्राम) और कोलंबिया के विलर एस्टिवन ने (260 किलोग्राम) वजन उठाया था। वहीं भारोत्तोलक स्नेहा सोरेन महिलाओं के 48 किलो वर्ग में पांचवें स्थान पर रही । तैराकी में श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में छठे स्थान पर रहे । यूथ ओलंपिक में भारत ने अब तक कुल 4 पदक जीते हैं जिसमें 3 रजत पदक शामिल हैं।
जेरेमी लालरिनुंगा मिजोरम के रहने वाले हैं। इस मुकाबले से पहले जेरेमी वर्ल्ड यूथ सिल्वर-मेडलिस्ट भी रहे हैं। आपकों बता दें कि जेरेमी के पिता लालनेइतलुंगा पूर्व मुक्केबाज हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर सात स्वर्ण पदक जीत चुके हैं ।’
...