Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:32 PM IST
भारत की अपूर्वी चंदेला ने नई दिल्ली में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी वर्ल्ड कप में महिलाओं की १० मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शनिवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। अपूर्वी ने २५२.९ अंक लेकर नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं चीन की निशानेबाजों ने रजत और कांस्य पदक जीता। झौ रॉझु ने २५१.८ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत और उनकी हमवतन झू होंग ने २३०.४ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
अपूर्वी चंदेला का अब तक का यह विश्व कप में उनका तीसरा स्वर्ण पदक है। इस जीत के साथ, अपूर्वी चंदेला विश्व कप में अंजलि भागवत के बाद महिलाओं की १० मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं।
अपूर्वी ने इससे पहले २०१५ में चांगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं २०१४ में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और २०१८ के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
...