आईएसएफ़ विश्व कप : मनु भाकर ने जीता गोल्ड मेडल

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:16 AM IST

आईएसएफ़ विश्व कप : मनु भाकर ने जीता गोल्ड मेडल

16 वर्षीय मनु ने सिर्फ दो साल पहले ही निशानेबाजी शुरू की थी।
Mar 5, 2018, 10:01 am ISTSportsAazad Staff
Gold Medal
  Gold Medal

मैक्सिको में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में हरियाणा की मनु भाकर ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड पर कब्जा किया है। बता दें कि मेक्सिको की अलेजांड्रा जवाला वजाक्वेज ने सिल्वर, सेलीन गॉबविल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं भारत की यशविनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं।

12 दिन तक चलनेवाले इस इवेंट में कुल 404 एथलीट ने हिस्सा लिया। भारत से 33 खिलाड़ियों का दल यहां भेजा गया।  गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु पिछले साल दिसंबर में जापान में हुई एशियन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए थे। खास बात यह है कि इससे पहले मनु मुक्केबाजी किया करती थीं। निशानेबाजी से पहले वह मुक्केबाजी और थांग टा ( मणिपुरी मार्शल आर्ट) करती थीं। मुक्केबाजी के दौरान उनकी आंख में चोट आ गई थी, जिसके बाद मनु की मां ने उन्हें यह खेल खेलने से मना कर दिया।

...

Featured Videos!