Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:50 AM IST
बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी शुरू हो चुकी है यह निलामी अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में से एक है। जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं। 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के होंगे। भारत और वर्ल्ड के टॉप 16 क्रिकेटरों को मार्की प्लेयर्स का दर्जा दिया गया है और उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है।
इस नीलामी में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा है । अश्विन को पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा गया। केरोन पोलार्ड को राइट टू मैच के जरिए मुंबई ने 5 करोड़ 40 लाख में खरीदा। वहीं, बेन स्टोक्स को राजस्थान ने साढ़े बारह करोड़ में खरीदा।
आठ फ्रैंचाजियों ने पहले से ही 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है और अब नीलामी में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी 182 जगहों के लिए मुकाबला करेंगे। कुल मिलाकर बोली में 62 कैप्ड (देश के लिए खेल चुके) और 298 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, तो वहीं 182 विदेशी कैप्ड और 34 अनकैप्ड खिलाड़ी साल 2008 के बाद होने जा रही इस दूसरी सबसे बड़ी नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे हैं. बता दें कि 13 भारतीय सहित 36 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आधार मूल्य (बेस प्राइस) दो करोड़ रुपये हैं और इन्हें टॉप ब्रैकेट में डाला गया है।
...