आईओसी ने रुस के 11 एथलीटो को जीवन भर के लिये किया बैन

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:39 PM IST


आईओसी ने रुस के 11 एथलीटो को जीवन भर के लिये किया बैन

इन खिलाड़ियों को 2014 में सोची विंटर ओलिंपिक के दौरान डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण बैन किया गया था।
Dec 23, 2017, 4:40 pm ISTSportsAazad Staff
ODI
  ODI

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिती यानी IOC ने रूस के 11 एथलीटो पर जीवन भर के लिए बैन लगा दिया है। इन एथलीटो को 2014 में सोची में हुए विंटर ओलिंपिक के दौरान डोपिंग का दोषी पाया गया, जिसके बाद IOC ने यह बड़ा फैसला लिया है।

बैन के साथ ही IOC ने इन सभी 11 खिलाड़ियों से पदक वापस ले लिया जाएगा। IOC ने इन 11 खिलाड़ियों पर भविष्य में किसी प्रतियोगिता में भाग लेने पर भी रोक लगा दी है। इन एथलीटों में 2010 विंटर ओलिंपिक में 2 पदक जीतने वाले स्पीड स्केटर इवान स्कोब्रेव भी शामिल है। इसके अलावा सोची में रजत पदक जीतने वाली तात्याना इवानोव और अल्बर्ट डेमाचेन्को पर भी बैन लगाया गया है।

IOC द्वारा लगाए गए बैन में कहा गया है कि रूसी एथलीटों के सभी नमूनों का पुनः परीक्षण किया है जहां इन तमाम 11 खिलाड़ियों को दोषी पाया गया है।

...

Featured Videos!