Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 04:59 PM IST
नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए लखनऊ को चुना है। मंगलवार को जारी सूची के मुताबिक 6 नवंबर को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच यहां खेला जाएगा।
इस सूची में 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैच की श्रंखला को जारी किया गया है। इस दौरान लखनऊ को दूसरे टी-20 मैच की मेजबानी मिली है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मैच दीपावली से एक दिन पहले खेला जाएगा इसलिए इसका रोमांच और दोगुना हो जाएगा।
बता दें कि टी 20 का पहला मुकाबला 4 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखरी मुकाबला 11 नवंबर को चेन्नई में खएला जाएगा।
इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार यहां अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस स्टेडियम में 12 से 18 सितंबर के बीच अंडर -19 क्रिकेट के कुछ मैच होने हैं जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।
बहरहाल भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पीछे चल रही है और सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से लंदन में खेला जाएगा। टीम इसके बाद 15 से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप में भाग लेगी।
...