बर्थडे स्‍पेशल: टेस्‍ट मैच की लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले पहले इकलौते भारतीय क्रिकेटर

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:50 AM IST

बर्थडे स्‍पेशल: टेस्‍ट मैच की लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले पहले इकलौते भारतीय क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलियाई ने दिया था 'द वॉल' का टैग
Jan 11, 2018, 1:59 pm ISTSportsAazad Staff
Rahul Dravid
  Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का आज 46वां जन्‍मदिन है। 1973 में इंदौर में हुआ था द्रविड़ ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनकी पढ़ाई कर्नाटक से ही हुई। सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए करने के दौरान ही उनका सिलेक्शन नेशनल क्रिकेट टीम में हो गया था। वह एक स्टेट लेवल हॉकी प्लेयर भी रह चुके हैं।

रविड़ की छवि ऐसे बल्‍लेबाज के रूप में थी जो विकेट पर लंगर डालकर लंबी पारियां खेलता था. उनका डिफेंस इतना मजबूत था कि विपक्षी गेंदबाजों को उन्‍हें आउट करने में पसीना आ जाता था।

क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ से ज्‍यादा गेंदें किसी बल्‍लेबाज ने नहीं खेलीं, उन्‍होंने क्रीज पर कुल 31,258 गेंदों का सामना किया। इस दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने अपने कॅरियर में 44,152 मिनट्स क्रीज पर बिताए। द्रविड़ 88 शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे।

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ शतक ठोकने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने राहुल द्रविड़ के बारे में कहा था, 'मैच के शुरुआती 15 मिनट में आप उस खिलाड़ी का विकेट लेने की कोशिश करो, यदि नहीं ले पाए तब बाकी 10 खिलाड़ियों को आउट करो।'

...

Featured Videos!