Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 07:00 AM IST
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप-2017 में सेमीफाईनल में जगह बाना ली है। गुरुवार को खेले गए एशिया हॉकी कप टूनामेंट में भारतीय महिला टीम ने कजाकिस्तान को 7-1 से मात दी है।
इस मैच में गुरजीत ने तीन गोल किए जबकि नवनीत कौर ने दो गोल किए। दीप ग्रेस इक्का ने 16वें और 41वें मिनट में भारत को दो गोल दिलाए ।
वहीं भारत को 41वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर दीप ग्रेस ने दूसरा गोल किया। इसके बाद गुरजीत ने दूसरा गोल 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। जबकी कजाकिस्तान की तरफ से डोमाश्नेवा ने फील्ड गोल करके कजाकिस्तान को एक नंबर से बढ़त दिलाई।
...