भारतीय महिला हॉकी : स्पेन ने भारत को 4-1 से दी मात

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:45 AM IST


भारतीय महिला हॉकी : स्पेन ने भारत को 4-1 से दी मात

22वें मिनट में उदिता ने गोल कर भारत का खाता खोला।
Jun 18, 2018, 11:25 am ISTSportsAazad Staff
Indian women's hockey team
  Indian women's hockey team

भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। स्पेन ने भारत को 1-4 से करारी मात दी है। इस मुकाबले के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ हो गया है।

स्पेन की लोला रेरा ने शानदार पारी खेलते हुए 10वें और 34वें मिनट में दो गोल किए , जबकि अन्य दो गोल लूसिया जिमेनेज ने 19वें और कारमन कानो ने 37वें मिनट में किया। वहीं भारत की तरफ से इस मुकाबले में मात्र एक गोल ही हो सका जिसे उदिता ने 22वें मिनट में किया।

इस मुकाबले में स्पेन ने भारत पर शुरु से ही दबदबा बनए रखा। स्पेन ने पहले पांच मिनट में ही दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए थे हालांकि भारतीय टीम ने दोनों प्रयासों को विफल कर दिया।

गौरतलब है कि स्पेन ने भारत को शुरुआती मैच में 3-0 से मात दी थी वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। हालांकि एक बार फिर से भारतीय टीम ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में 3-2 से जीत दर्ज की।  बहरहाल चैथे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत 4-1 से मैच हार गया।

...

Featured Videos!