Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:06 PM IST
मलेशिया में खेले गए सुल्तान जोहर कप टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अमेरिका को 22-0 से हराया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार हॉकी टूर्नामेंट अपने नाम किया।
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में हरमनजीत सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा (5) गोल किये। वहीं दूसरे स्थान पर अभिषेक रहे इन्होने इस मैच में 4 गोल किए। इसके साथ ही विशाल और दिलप्रीत ने 3-3 गोल कर भारत को जीत का खिताब दिलाने में मुख्य योगदान दिया। हालांकि इस मैच में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
मलेशिया में खेले गए इस मैच में भारत की शानदार जीत के बाद अब भारतीय जूनियर टीम का मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच में भारत का आखरी मुकाबला शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।
...