Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:20 PM IST
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के घरेलू विवाद एक बार फिर से बढ़ गए है। हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। हालांकि इस मामले के कोर्ट में होने के बावजूद भी शमी को टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया है।
बता दें कि कोर्ट में दायर मामसों को लेकर शमी की 20 सितंबर को कोलकाता के अलीपुर की सीजेएम कोर्ट में पेशी होनी थी लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। इसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख जताते हुए 14 नवंबर को केर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया है कि उन्हें महीने के खर्च के लिए जो चैक दिया गया है वह बाउंस हो गया है। इसके साथ ही हसीन जहां ने शमी व उनके बड़े भाई समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मानसिक व शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है।
बता दें कि इस तरह के मामले को देखते हुए पहले बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को खेल से बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में उनकी टीम में वापसी हो गई।
...