भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किले, 14 नवंबर को कोर्ट में पेश ना होने पर हो सकती है गिरफ्तारी

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 10:52 PM IST


भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किले, 14 नवंबर को कोर्ट में पेश ना होने पर हो सकती है गिरफ्तारी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के घरेलू विवादों ने मोहम्मद शमी की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि अगर शमी इस तारीख को कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा।
Sep 24, 2018, 2:56 pm ISTSportsAazad Staff
Mohammed Shami
  Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के घरेलू विवाद एक बार फिर से बढ़ गए है। हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। हालांकि इस मामले के कोर्ट में होने के बावजूद भी शमी को टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया है।

बता दें कि कोर्ट में दायर मामसों को लेकर शमी की 20 सितंबर को कोलकाता के अलीपुर की सीजेएम कोर्ट में पेशी  होनी थी  लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। इसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख जताते हुए 14 नवंबर को केर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया है कि उन्हें महीने के खर्च के लिए जो चैक दिया गया है वह बाउंस हो गया है। इसके साथ ही हसीन जहां ने शमी व उनके बड़े भाई समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मानसिक व शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है।

बता दें कि इस तरह के मामले को देखते हुए पहले बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को खेल से बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में उनकी टीम में वापसी हो गई।

...

Featured Videos!