भारत ने जूनियर कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप में जीते 8 पदक

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 10:20 PM IST

भारत ने जूनियर कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप में जीते 8 पदक

भारत ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
Jul 23, 2018, 11:17 am ISTSportsAazad Staff
Sachin Rathi
  Sachin Rathi

भारत ने जूनियर कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप में 8 पदक अपने नाम किए। भारत ने दो गोल्ड, तीन रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए है। भारत को इस टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक सचिन राठी ने 74 किग्रा वर्ग में दिलाया।  सचिन राठी ने 74 किग्रा भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में मंगोलिया के पहलवान बैट-एर्डेने ब्यामबासुरेन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

वहीं झज्जर के सारा गांव के रहने वाले दीपक पूनिया ने 86 kg भार वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के अजत गैजीएव को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल से पहले दीपक ने सेमीफाइनल में जापान के कैरी यागी को 16-6 से मात दी थी।

भारत ने शनिवार को तीन रजत पदक जीते । जबकि भारत ने आखिरी दिन रविवार को दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज अपने नाम किए। इसी के साथ भारत ने 173 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया,जबकि ईरान 189 अंक के साथ पहले नंबर पर रहा। और उज्बेकिस्तान 128 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

...

Featured Videos!