Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 10:42 AM IST
बांगलादेश की राजधानी ढाका में खेले गए १०वे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने एक बार फिर देश का झंडा लहराया है। एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को ३-१ से मात दें कर ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की तरफ से कंजुम ने १७वें मीनट में पहला गोल किया। इसके बाद मैच के ४३वें मीनट में रमनदीप सिंह ने टीम को बढ़त दिलाते हुए गोल को २-० कर दिया। आखरी के २ मीनट में हरमन प्रीट ने गोल को पैनल्टी कौर्नर में गोल कर भारत को ३-२ से जीत दिला दी।
हालांकि मैच के चौथे क्वारर्टर फाइनल में पाकिस्तान की तरफ से अली शान ने आखरी समय में गोल कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान हार के बाद भी भारत के साथ सुपर ४ राउड़ में प्रवेश कर गया है। भारत ग्रुप ए में तीन मैच में तीन जीत से पहले स्थान पर रहा। वहीं पाकिस्तान ३ मैचों में एक जीत एक हार और एक ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है
...