Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:23 PM IST
भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में जारी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। कोलकाता में खराब मौसम के कारण दो दिन में भारत ने केवल 32.5 ओवर का ही मैच खेला है। दूसरे दिन खेले गए मैच में भारत का स्कोर 32.5 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन रहा।
पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन खेले गए मैच में कोलकता में बारिश की वजह से 21 ओवर का ही मैच खेला जा सका। बता दें कि मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 18 रन से खेलना शुरु किया था। दूसरे दिन के टेस्ट मैच में अजिंक्यरहाणे ज्यादा देर तक टिके नहीं रह सके। अजिंक्यरहाणे चार रन बना कर ऑउट हो गए।
वहीं एस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण केवल 11.5 ओवर का ही खेल हो सका था। चेतेश्वर पुजारा 47 रन और ऋद्धिमान साहा 6 रन बनाकर क्रीज पर थे।
मैच के तीसरे दिन 42.1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट खोकर 102 रन है. चेतेश्वर पुजारा (52 रन) तीसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. ऋद्धिमान साहा 16 रन और रवींद्र जडेजा बिना 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
...