Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:18 AM IST
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छठा और आखरी मैच आज शाम 4.30 बजे संचूरियन में खेला जाएगा। ऐतीहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीत कर सीरीज का अंत 5-1 से करने के इरादे से उतरेगी।
टीम इंडिया ने पहले ही 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन वह किसी भी हालत में सीरीज को हार के साथ खत्म नहीं करना चाहेगी. इससे पहले इसी सीरीज में यह दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं. इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
बता दें कि सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच यहां छह मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 में भारत विजेता रहा है जबकि 2 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
...