Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:58 PM IST
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन के इस टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 209 रन पर छठा विकेट गंवा दिया। इस मैच में हार्दिक पंड्या 15 रन पर आउट हो गए। भारत ने 6 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली और आर. अश्विन क्रीज़ पर हैं। क्रीज पर मोहम्मद शमी और कोहली मौजूद हैं। विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है।
भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन का अंत 61 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रनों के साथ किया। वह अभी भी मेज़बान टीम के पहली पारी के स्कोर 335 रनों के मुकाबले 152 रन पीछे हैं।
कोहली ने अब तक कुल 130 गेंदें खेली हैं, उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर समाप्त हुए। मेजबानों के लिए एडिन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। इनके अलावा, हाशिम अमला ने 82 और फाफ डु प्लेसिस ने 63 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत पहले दिन (शनिवार) के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों से की थी।
...