U19WC: सेंमीफाइनल में पहुंचा भारत, पाक से होगी भिड़ंत

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:34 AM IST


U19WC: सेंमीफाइनल में पहुंचा भारत, पाक से होगी भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान की टीमें 30 जनवरी को दूसरे सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी।
Jan 27, 2018, 2:33 pm ISTSportsAazad Staff
cricket
  cricket

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने शुक्रवार को क्वार्टर फ़ाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 16 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गीरा। वहीं मनजोत कालरा 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया।

 पृथ्वी शॉ ने 54 गेंदों पर 5 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए और शुभमन गिल ने 94 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 86 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के रन तो बनते रहे लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे। जिसकी वजह से पूरी टीम 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर आल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए काजी ओनिक ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए।

बहरहाल 49.2 ओवर में 10 विकेट पर 265 रन का स्कोर खडड़ा कर दिया। जीत के लिए बांग्लादेश को 266 रन बनाने थे। हालांकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने जमने नहीं दिया और निश्चित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पिनाक घोष रहे और उन्होंने 43 रन की पारी खेली। टीम को कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। संघर्ष करते हुए बांग्लादेश की टीम 134 रन से हार गई और उसे ये मैच 131 रन से गवांना पड़ा साथ ही विश्व कप में बांग्लादेश का सफर इस हार के बाद खत्म हो गया।

...

Featured Videos!