Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:11 AM IST
बुधावार को कोलंबो में खेले गए निदाहास टी20 ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादश ने पहले फिल्डींग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी ने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन पर ही सीमट गई।अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में पांच चौके इतने ही छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' मिला। वहीं सुरेश रैना ने 30 बॉल में 47 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन उन्होंने 55 बॉल में 72 रन बनाए।
...