INDvsAUS,4th ODI: आस्ट्रेलीया ने भारत को ४ विकेट से हराया  

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:12 PM IST


INDvsAUS,4th ODI: आस्ट्रेलीया ने भारत को ४ विकेट से हराया  

भारत ने आस्ट्रेलीया के खिलाफ ३५८ रनों की पारी खेली जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ४७.५ ओवर में ही पूरा कर लिया। पांच वनडे की सीरीज २-२ से बराबर, है आखिरी मैच १३ मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।
Mar 11, 2019, 9:15 am ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ४ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ २०११ में ३३४ रन का लक्ष्य हासिल किया था।

बैटिंग ऑलराउंडर एश्टन टर्नर ने छठे नंबर पर उतरकर ४३ गेंदों में ६ छक्कों और ५ चौकों की मदद से नाबाद ८४ रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। वही आस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब और उस्मान ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए १९२ रनों की साझेदार पारी खेली। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने १०५ गेंद पर ११७ रन बनाते हुए करियर का पहला शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार दूसरे वनडे में हराया। इससे पहले रांची में खेले गए मुकाबले में आस्ट्रेलिया भारत से ३२  रनों से जीता था। भारत छह साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो मैच हारा। इससे पहले २०१२ -२०१३ में पाकिस्तानी टीम ने टीम इंडिया को लगातार दो मैच में शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ मोहाली में लगातार पांचवां मैच जीता। वह यहां सात में छह मुकाबला जीत चुका है।

...

Featured Videos!