भारत के शिव कपूर ने जीता गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:20 PM IST

भारत के शिव कपूर ने जीता गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब

शिव कपूर का भारतीय जमीन पर पहला एशियन टूर खिताब है।
Nov 6, 2017, 10:35 am ISTSportsAazad Staff
Shiv Kapoor
  Shiv Kapoor

पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को दिल्ली गोल्फ क्लब में मुकाबले में भारत के शिव कपूर ने जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। इन्होने तीसरे राउंड में 18वें और अंतिम होल पर 25 फुट की दूरी से ईगल खेलकर बढ़त हासिल की।

हालाकि इस मुकाबले को लेकर शिव कपूर का कहना था कि इस मुकाबले के लिए उनकी तैयारी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन वह अपने खेल को मजे से खेलने के अंदाज से ही इस टूर्नामेंट में उतरेंगे और इस बात को उन्होंने खिताब जीतकर साबित कर दिया।

शिव ने आखिरी राउंड में चार अंडर 68 का कार्ड खेला और 17 अंडर 271 के स्कोर के साथ पैनासोनिक ओपन का खिताब अपने नाम किया।

गोल्फ टूर्नामेंट में भारत को यह जीत  अब तक 6टीं बार मिली है। इसके साथ ही यह चौथी बार हुआ है जब पैनासोनिक ओपन का खिताब एक बार फिर से भारत को मिला है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीयों शीर्ष 10 खिलाडयों में से नौ भारत के थे और एक खिलाड़ी अमेरिका का।

...

Featured Videos!