World Cup 2019 : टीम इंडिया की नई जर्सी BCCI ने की जारी

Wednesday, Oct 30, 2024 | Last Update : 05:55 AM IST

World Cup 2019 : टीम इंडिया की नई जर्सी BCCI ने की जारी

वनडे विश्व कप २०१९ में भारत के खिलाडियों के लिए बीसीसीआई ने नई जर्सी जारी कर दी। इस अवसर पर पूर्व कप्तान धौनी, वर्तमान कप्तान कोहली, टेस्ट उप कप्तान रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी जैसे कई खिलाड़ी कार्यक्रम के दौरान मौजूद नजर आए।
Mar 2, 2019, 2:59 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket World Cup 2019
  Cricket World Cup 2019

भारतीय टीम की विश्व कप २०१९ की जर्सी शुक्रवार रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जारी कर दी। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ भारतीय महिला टीम की ओपनर जेमिमा रोड्रिग्ज और भारतीय महिला टी-२० टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम समारोह के  दौरान धौनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है? तो दो बार के विश्व चैंपियन कप्तान ने कहा, 'यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं। प्रत्येक द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं।’

वहीं इस मौके पर विराट कोहली ने कहा, ‘इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।’ बता दें कि जर्सी में अंदर की ओर भारत के तीनों वर्ल्ड कप जीतने की तारीख भी लिखी हुई है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी यही जर्सी पहनकर खेलेगी।

...

Featured Videos!