भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

Thursday, Apr 25, 2024 | Last Update : 04:42 AM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

भारतीय पुरूष हाकी टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है।
Aug 21, 2019, 12:58 pm ISTSportsAazad Staff
Indian Hockey
  Indian Hockey

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में ५-० से मात देते हुए ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीत लिया है। इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवां मिनट) ने पहला गोल किया जबकि शमशेर सिंह (१८वां), नीलाकांता शर्मा (२२वां), गुरसाहिबजीत सिंह (२६वां) और मनदीप सिंह (२७वां) ने बाकी गोल दागे।

बता दें कि भारत को राउंड रॉबिन चरण मुकाबले में न्यूजीलैंड ने १-२ से हराया था। दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार था। हालांकि भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोल नहीं हो सका। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम को बढ़त दिलाई।

भारतीय टीम ने गेंद पर नियंत्रण जारी रखा और पहले क्वार्टर में १-० की बढ़त कायम रही। शमशेर ने १८वें मिनट में भारत के लिये दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे क्वार्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही, जबकि भारत ने तीन और गोल दाग दिए।

नीलाकांता ने २२वें मिनट में तीसरा गोल किया। इसके बाद गुरसाहिबजीत सिंह और मनदीप ने लगातार गोल दागे। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। आखिरी क्वार्टर में भारतीय डिफेंडरों ने दमदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया। और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में ५-० से हराते हुए जीत हासिल की।

...

Featured Videos!