Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:05 PM IST
इंदौर में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर श्रीलंका के सामने खड़ा कर दिया। बता दे कि टी20 में ये स्कोर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 88 रनों से मैच हार गई।
इस मैच में रोहित शर्मा ने शुक्रवार को स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 188 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 35 रनों में शतक जड़ा। इसके साथ ही रोहित शर्मा तेज शतक लगाने के मामले में मिलर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। रोहित से पहले यह रिकार्ड लोकेश राहुल के नाम था जिन्होंने पिछले साल 27 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था।
रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच रविवार को मुम्बई में खेला जाएगा। रोहित की बल्लेबाजी देखने मैदान में उनकी पत्नी रितिका मौजूद थीं। रोहित ने शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर रितिका द्वारा ली गई सेल्फी अपलोड की। उन्होंने लिखा, ”ये रहा मेरा लकी चार्म।”
इससे पहले रोहित ने अपना पहला शतक दो अक्टूबर 2015 को धर्मशला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। रोहित ने उस मैच में 106 रनों की पारी खेली थी।
...