वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने जीते 5 स्वर्ण पदक

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:52 AM IST

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने जीते 5 स्वर्ण पदक

साल 2011 के बाद इस साल भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
Nov 27, 2017, 3:17 pm ISTSportsAazad Staff
Boxing
  Boxing

गुवाहाटी में आयोजित हुई महिला युवा विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन भारत ने 5 स्वर्ण पदक जीत कर एक बार फिर से भारत के तिरंगे को ऊंचा किया है। इस मुकाबले में बॉक्सिंग विजेता नीतू ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। नीतू ने 48 किलोवर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की झाजिरा उराकबाएवा के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की।

वहीं ज्योति गुलिया 51 किग्रा भार वर्ग में रूस की एकेटरीना मोलचानोवा को मात दी। बता दे कि ज्योति गुलिया हरियाणा से है।

इस प्रतियोगिता में 54 किग्रा भार वर्ग में साक्षी चोपड़ा ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्सन दिखा कर इंग्लैंड की आइवी जेन स्मिथ को हरा कर स्वर्ण जीती।

वहीं 57 किग्रा भारवर्ग में शशि चोपड़ा के सामने विएतनाम की मुक्केबाज़ थीं। शशि चोपड़ा भी इस मुकाबले में सुनहरी कामयाबी हासिल करने में क़ामयाब रहीं।

भारत के लिए अंकुशिता बोरो लाइट वेल्टरवेट वर्ग में फ़ाइनल खेलने उतरीं। अंकुशिता के सामने कोरिया की मुक्केबाज़ थीं। अंकुशिता को कोरियाई मुक्केबाज़ के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अंकुशिता को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने पदक जीतने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

...

Featured Videos!