आज शूटिंग में भारत को मिल सकता है मेडल

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:35 PM IST

आज शूटिंग में भारत को मिल सकता है मेडल

चौथे दिन भारत ने कुल पांच पदक अपने नाम किए थे। जिसमें एक गोल्ड और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। आज पीवी सिंधु बनाम वू थि त्रांग (वियतनाम) और साइना नेहवाल बनाम सुरैया ए (ईरान)की भिड़ंत होगी।
Aug 23, 2018, 11:01 am ISTSportsAazad Staff
Asian Games
  Asian Games

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों का आज पांचवां दिन है। आज भी भारत को मेडल मिलने की पूरी उम्मीद है। शूटिंग में कुछ ही इवेंट बाकी हैं। ऐसे में एशियाई खेल के पांचवें दिन भारत को किस खेल से गोल्ड मेडल मिलेगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

आज से बैडमिंटन के सिंगल्स के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 15 कर ली है। जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 8वें स्थान पर है।


गौरतलब है कि शूटिंग में भारत को चौथे दिन राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं वुशु में भारत को चार मेडल हासिल हुए। भारत की रोशिबीना देवी ने (60), संतोष कुमार ने (56), सूर्य भानू प्रताप सिंह ने (60) जबकि नरेंद्र ग्रेवाल ने (65) किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

इन खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह -

भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

 भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

भारत की चंपा मोर्या ने नौकायन में कनोए महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

...

Featured Videos!