टी20 में भारत ने श्रीलंका को दी मात

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:46 PM IST


मैच में टॉस हारकर भारत को पहले बैटिंग करने का मौका मिला। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में होगा।

मैच में टॉस हारकर भारत को पहले बैटिंग करने का मौका मिला। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में होगा।
Dec 21, 2017, 11:07 am ISTSportsAazad Staff
Cricket Match
  Cricket Match

कटक में खेले गए टी20 अंतराष्ट्रय मुकाबले में भारत ने बुधवार को बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने श्री लंका से पहला टी 20 मैच 93 रनों से जीत लिया।

कटक में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। वहीं श्री लंका की टीम 16 ओवर में 87 रन बना कर ऑलआउट हो गई।

इंडियन स्पिनर चहल ने मैच में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने उपुल थरंगा (23), एंजेलो मैथ्यूज (1), असेला गुणारत्ने (5) और थिसारा परेरा (3) जैसे बड़े बैट्समैन को आउट किया।

चहल की वजह से ही श्रीलंकाई टीम के बैट्समैन लगातार प्रेशर में रहे और रन नहीं बना सके। कटक में चहल ने अपने टी20 करियर की दूसरी बेस्ट बॉलिंग की। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/25 विकेट हैइससे पहले इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ थी। जब उसने सितंबर 2012 में उसे 90 रन से हराया था। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में होगा। श्रीलंका की ओर से केवल 4 बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सके। जिसमें हाइएस्ट स्कोरर उपुल थरंगा (23) और कुसल परेरा (19) रहे।

...

Featured Videos!